स्मृति मंधाना वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं, तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बुधवार (21 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंधाना ने 51 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बुधवार (21 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंधाना ने 51 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए।
मंधाना वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 78 पारियों में यह कारनामा किया। इस मामले में उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 88 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए थे।
बतौर भारतीय सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ शिखर धवन और विराट कोहली ही हैं। धवन 72 पारियों में औऱ कोहली ने 75 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
बता दें कि मंधाना ने पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी।
ृ