भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार (21 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 143 रनों की पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने आखिरी 11 गेंदों में 43 रन बनाए। जिसमें उन्होंने उन्होंने तीन छक्के और छह चौके जड़े।
अपनी इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। बतौर भारतीय विदेशी सजरमीं पर वनडे में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत से बाहर नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए यह उनका तीसरा वनडे शतक है। सचिन और युवराज ने भी तीन-तीन बार अपने करियर में यह कारनामा किया है।
Harmanpreet Kaur's masterclass of 143* in just 111 balls against England. https://t.co/aS9iqYbnoz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2022