विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने तमिलनाडु को 63 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हरियाणा ने इतिहास रच दिया क्योंकि उन्होंने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है।
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 293 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हिमांशु राणा ने बनाये। उन्होंने 118 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली। युवराज सिंह ने 79 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तमिलनाडु की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट टी नटराजन ने हासिल किये। 2-2 विकेट वरुण चक्रवर्ती और साई किशोर ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवर में 230 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने 64(71), कप्तान दिनेश कार्तिक 31(35) और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 29(31) रनों की पारियां खेली। हरियाणा की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अंशुल कंबोज ने झटके। राहुल तेवतिया के खाते में 2 विकेट गए।
HARYANA CREATED HISTORY....!!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 13, 2023
- Haryana for the first time ever to Qualified for the Final in Vijay Hazare Trophy. pic.twitter.com/NGrBzqavTz