मेलबर्न, 7 फरवरी - आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर जाना तय नहीं माना जा रहा है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) गुरुवार को भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। स्टार्क के शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट है इस कारण उनका भारत दौरे से बाहर होना तय लग रहा है।
स्टार्क की गैर-मौजूदगी, आगामी विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया की तैयारियों को प्रभावित करेगा।
स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड का भी भारत दौरे से बाहर रहने की संभावना है। हेजलवुड को भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी जिससे वह उबर रहे हैं।
आस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ प्रतिबंध समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय टीम में लौट सकते हैं।