धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित शर्मा, वरना बन जाते ऐसा करने वाले पहले कप्तान
6 फरवरी,(CRICKETNMORE)। वनडे में भारत के हाथों करारी हार खाने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज की शुरुआत बड़ी जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
इस हार के कारण रोहित शर्मा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। रोहित की कप्तानी में खेले गए पिछले 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को जीत मिली थी। अगर भारत आज का मैच जीत जाता तो वह भारत को लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीताने वाले कप्तान बन जाते।
इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने दो बार लगातार 7 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi