भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (31 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में हॉन्ग-कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
हॉन्ग-कॉन्ग को भले ही इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता और एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में के हॉन्ग-कॉन्ग ने 5 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। हॉन्ग-कॉन्ग पहली एसोसिएट टीम बन गई है, जिसने भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में यह पहला मुकाबला था।
Hong Kong is now the first associate side to register a 150+ score against India in T20Is.#IndvsHkg #INDvHK #AsiaCup2022 #AsiaCup #AsiaCupT20
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 31, 2022