साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के तीसरे वनडे से पहले ये गेंदबाज हुआ बाहर
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चोटिल तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन (Ottneil Baartman) सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए…
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चोटिल तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन (Ottneil Baartman) सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को टीम में शामिल किया गया है।
बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें दाहिने घुटने में तकलीफ है। गेंदबाजी के दौरान दूसरे वनडे से पहले उन्हें घुटने में दर्द महसूस हुआ, जिससे साउथ अफ्रीकी टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला किया। उम्मीद थी कि बार्टमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे तक फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
ODI SQUAD UPDATE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 20, 2024
Hollywoodbets Dolphins fast bowler Ottneil Baartman has been ruled out of the third One-Day International (ODI) against Pakistan due to a right knee injury.
The 31-year-old experienced discomfort during his run up ahead of the second ODI on Thursday in Cape… pic.twitter.com/xB2WloL2w4
मौजूदा सीरीज में केशव महाराज के साथ यह टीम के लिए दूसरा झटका है, जो मौजूदा सीरीज में चोटिल हो गए हैं। कुल मिलाकर, ओटनील बार्टमैन साउथ अफ्रीका के छठे तेज गेंदबाज हैं जो घायल हुए हैं। उनसे पहले गेराल्ड कोएत्ज़ी, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स और एनरिक नॉर्खिया चोटिल हो चुके हैं। आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज पाकिस्तान से पहले ही 2-0 से गवां चुका हैं।