गुजरात को तगड़ा झटका, डेविड मिलर चोट के कारण दो हफ्तों के लिए हुए IPL 2024 से हुए बाहर
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है। फ्रेंचाइजी के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) चोट के कारण अगले दो हफ्तों के लिए बाहर हो गए है। इस बात का खुलासा केन विलियमसन (Kane Williamson) ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम के पंजाब…
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है। फ्रेंचाइजी के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) चोट के कारण अगले दो हफ्तों के लिए बाहर हो गए है। इस बात का खुलासा केन विलियमसन (Kane Williamson) ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मिड-इनिंग ब्रेक में किया। विलियमसन पंजाब के खिलाफ मिलर की जगह ही खेल रहे है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन ने मिड-इनिंग शो में कहा कि, "लंबे समय बाद वहां आकर अच्छा लगा। एक या दो सप्ताह के लिए डेवी (मिलर) को खोना शर्म की बात है।"
विलियमसन का यह इस सीजन में पहले मैच है और वो 22 गेंद में 4 चौको की मदद से 26 रन की पारी खेली। वहीं गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर बनाया।