SL vs AFG: अफगानिस्तान के 21 साल के इब्राहिम जादरान ने शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, 19 गेंदों में ठोक डाले 84 रन

अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने बुधवार (30 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 21 साल के जादरान ने 138 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 (60 रन) चौके और 4 छक्के (24 रन) जड़े यानी 19 गेंदों में 84 रन सिर्फ बाउंड्रीज से ही बना डाले।
यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। वह अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।
जादरान की इस पारी के दम पर अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए।
Ibrahim Zadran #AFGvSL #SLvAFG #Afghanistan #IbrahimZadran pic.twitter.com/uzzUD1wmgz
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 30, 2022