ILT20 2024: शारजाह वॉरियर्स की जीत में चमके महीश तीक्ष्णा, दुबई कैपिटल्स को 9 विकेट से दी करारी मात
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 14वें मैच में शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) ने दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 9 विकेट से हरा दिया।
दुबई कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 104 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम…
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 14वें मैच में शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) ने दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को महीश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 9 विकेट से हरा दिया।
दुबई कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 104 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सिकंदर रज़ा ने 22(25), रूलोफ वान डेर मेरवे ने 21(14) और कप्तान वॉर्नर ने 16(18) रन की पारियां खेली। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट महीश तीक्ष्णा को मिले। डेनियल सैम्स ने 3 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट मुहम्मद जवादुल्लाह और मार्क वॉट को मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स ने मैच को 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर और 105 रन बनाकर जीत लिया। वॉरियर्स की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने 43(33)*, निरोशन डिकवेला ने 37(30) और जो डेनली ने 23(16)* रन की पारियां खेली। चार्ल्स और डिकवेला ने पहले विकेट के लिए 70 (50) रन जोड़े। कैपिटल्स की तरफ से एकमात्र विकेट हैदर अली को मिला।
दुबई कैपिटल्स की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), बेन डंक, मैक्स होल्डन, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रज़ा, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रूलोफ वान डेर मेरवे, आकिफ राजा, हैदर अली।
शारजाह वॉरियर्स की प्लेइंग XI: जॉनसन चार्ल्स, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), जो डेनली, लुईस ग्रेगोरी, बेसिल हमीद, डेनियल सैम्स, क्रिस वोक्स, महीश तीक्ष्णा, मुहम्मद जवादुल्लाह, मार्क वॉट।