CWC 2023: इमाम उल हक ने रचा इतिहास, 12 रन बनाकर बनाय दिया ये महारिकॉर्ड
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 12 गेंदों 1 चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली। पारी के चौथे ओवर में दिलशान मधुसंका की गेंद पर वह कुसल परेरा को कैच थमा…
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 12 गेंदों 1 चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली। पारी के चौथे ओवर में दिलशान मधुसंका की गेंद पर वह कुसल परेरा को कैच थमा बैठे।
अपनी इस पारी के दौरान इमाम ने वनडे में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। वह वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 67 पारियों में यह कारनामा कर के उन्होंने शाई होप और फखर जमान की बराबरी की। हाशिम अमला ने सबसे तेज 57 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे।
3000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारियां
57- हाशिम अमला
67 - इमाम-उल-हक*
67 - शाई होप
67- फखर जमान
68- बाबर आजम