IND vs AUS: बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम, लंच ब्रेक तक 4 विकेट पर 347 रन
IND vs AUS: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सत्र भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 347 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सत्र में…
IND vs AUS: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सत्र भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 347 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन जोड़ लिए है। सलामी बल्लेबाजी उस्मान ख्वाजा 150 रन बनाकर क्रिज पर जमे हुए हैं। वहीं, कैमरून ग्रीन भी 95 रनों की पारी खेल शतक के बेहद करीब खड़े हैं। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 177 रनों की साझेदारी कर ली हैं।
भारतीय गेंदबाजी निराशाजनक रही टीम को आज लंच तक एक भी सफलता नहीं मिली। मैच में अब तक मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर के तरफ अग्रसर है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को जल्दी समेटने में कामयाब होती है या नहीं।