उस्मान ख्वाजा ने 150* रनों की पारी खेलकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, यलोप-बॉर्डर के साथ जुड़ा नाम
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की शानदार बल्लेबाजी जारी हैं। ख्वाजा 150 रनों की पारी खेल क्रिज पर जमे हुए हैं। उन्होंने एशियाई सरजमीन पर दूसरी बार 150 या इससे बड़ी पारी खेली…
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की शानदार बल्लेबाजी जारी हैं। ख्वाजा 150 रनों की पारी खेल क्रिज पर जमे हुए हैं। उन्होंने एशियाई सरजमीन पर दूसरी बार 150 या इससे बड़ी पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 160 रनों की पारी खेली थी।
इसी के साथ ख्वाजा ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया हैं। वह एशिया में दो या उससे ज्यादा बार 150 या उससे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम यलोप और एलन बॉर्डर यह कारनामा कर चुके हैं। खास बात है कि ख्वाजा ने यह उपलब्धि उस सीरीज में हासिल की है, जिसका नाम ही एलन बॉर्डर के नाम पर पड़ा हुआ है।