4th Test: अश्विन ने 3 विकेट झटककर कराई टीम इंडिया की वापसी, लेकिन दीवार बने उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल के समय तक 7 विकेट के नुकसान पर 407 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा (180) और नाथन लियोन (6) नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सत्र में 4 विकेट के नुकसान…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल के समय तक 7 विकेट के नुकसान पर 407 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा (180) और नाथन लियोन (6) नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सत्र में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन से आगे खेलने उतरी थी।
एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 378 रन था, लेकिन 9 रन के अंदर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटककर भारत की वापसी कराई। कैमरून ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया और 114 रन की पारी खेली। ग्रीन को अश्विन को अपना शिकार बनाया और उसी ओवर में एलेक्स कैरी को भी आउट किया। इसके बाद उन्होंने मिचेल स्टार्क का भी विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में भारत के खाते में कोई विकेट नहीं आया और ख्वाजा ग्रीन ने 92 रनों की साझेदारी की। ग्रीन और ख्वाजा ने पांचवें विकेट के लिए कुल 208 रन की साझेदारी की, जो भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।