4th Test: अश्विन ने झटके 6 विकेट, ख्वाजा-ग्रीन के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन
उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरून ग्रीन (114) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने दो, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया।…
उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरून ग्रीन (114) के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने दो, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम में टॉड मर्फी ने 41 रन और नाथन लियोन ने 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन से आगे खेलने उतरी। पहले सत्र में ग्रीन और ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी की पांचवें विकेट के लिए कुल 208 रन की साझेदारी की। दूसरे सत्र में अश्विन ने तीन विकेट झटककर मुकाबले में टीम इंड़िया की वापसी कराई।
एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 378 रन था। लेकिन अश्विन ने आखिरी छह खिलाड़ियों में पांच को अपना शिकार बनाया।
Australia bowled out for 480!
Ashwin Finishes With A 6-fer#CricketTwitter #INDvAUS #Ahmedabad #Australia pic.twitter.com/ZWTyzXyq43— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 10, 2023