टीम-मैन विराट कोहली, पसीने से चमकाते रहे लाल गेंद; देखें VIDEO
Virat Kohli Video: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में खूब रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों पर 180 रन ठोके, वहीं कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में कुल 480…
Virat Kohli Video: अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में खूब रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों पर 180 रन ठोके, वहीं कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में कुल 480 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर गेंदबाज़ों के लिए कुछ खास मदद नहीं दिखी, ऐसे में गेंदबाज़ों को खूब मेहनत करनी पड़ी। इसी बीच विराट कोहली अपने साथी गेंदबाज़ों के लिए गेंद को चमकाते नजर आए। नए नियमों के अनुसार गेंद को सलाइवा से साफ नहीं जा सकता, ऐसे में विराट ने अपने पसीने से गेंद को रगड़-रगड़ कर साफ किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) March 10, 2023
इस मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेहमान टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी के दम पर कुल 480 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों पर 180 रन ठोके। वहीं कैमरून ग्रीन के बैट से 170 गेंदों पर 114 रन निकले। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये हैं।