IND vs AUS: स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 52 साल के वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन मैचों के सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने दहाई का स्कोर पार किया। स्तेवेम स्मिथ हार्दिक पंड्या के गेंद पर डक पर ओउथ हो गए।
वनडे क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुए है जब एक बल्लेबाज डक पर हुआ हो, जब टीम के बाकि सभी खिलाड़ी दहाई का आकड़ा पार किया हैं। खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 270 रनों का पीछा करते हुए 18 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बना लिए है। भारत के लिए गेंदबाजी के दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाएं। वहीं, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi