IPL के नए नियम बदल देंगे खेल, एक-एक गलती पड़ सकती है भारी
IPL 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल के सीजन 16 में कई नए नियम देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह ऐसे नियम हैं जो मैच बदल देंगे।
ये नियम हो सकते हैं लागू
- टॉस के बाद टीम अपनी प्लेइंग इलेवन बता पाएगी। यानी टॉस के रिजल्ट को ध्यान में रखकर कप्तान के पास अपनी अंतिम टीम चुनने का मौका होगा।
- अगर विकेटकीपर या कोई फील्डर अनफेयर मूवमेंट करता पकड़ा जाता है तो जिस दौरान यह घटना घटी उस गेंद को डेड बॉल घोषित किया जाएगा, वहीं टीम पर 5 रन की पेनल्टी भी लगेंगी।
- सयम अनुसार अगर एक टीम अपने 20 ओवर पूरे नहीं कर पाती तो ऐसे में बची हुई गेंदों (या ओवर) के लिए 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 4 खिलाड़ी ही फील्डिंग करेंगे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi