ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ निर्णायक वनडे में भारत को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही और मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 47 रन बनाए और ट्रेविस हेड ने 33 रन की पारी खेली।
इसके बाद अगले 70 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया को पांच झटके लगे। एलेक्स कैरी ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर पारी को थोड़ा संभाला औऱ छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। एलेक्स कैरी ने 38 रन, मार्नस लाबुशेन ने 28 रन, शॉन एबट ने 26 रन औऱ डेविड वॉर्नर ने 23 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ओवर में रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।
बता दें कि तीन मैच की सीरीज फिलहाल एक-एक की बराबरी पर है,इस सीरीज विजेता टीम सीरीज पर कब्जा करेगी।