IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली 75 रनों की बेहतरीन पारी
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम तेन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श के…
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम तेन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श के 81 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से 188 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट रहते 40वें मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही, 39 के स्कोर तक चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन केएल राहुल ने नाबाद 75 रन और रविंद्र जडेजा नाबाद 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट लिए। वहीं, भारत की ओर से शामी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या के नाम रहा।