IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच बनने वाले दूसरे भारतीय बने
IND vs AUS: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गज्जब की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में गेंद और बल्ले दोनों से अपना कमाल दिखाया। उन्होंने पहले गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी में नाबाद 45 रनों की पारी…
IND vs AUS: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गज्जब की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में गेंद और बल्ले दोनों से अपना कमाल दिखाया। उन्होंने पहले गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी में नाबाद 45 रनों की पारी खेली। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसी के साथ जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीत चुके हैं। इन दोनों के अलावा और कोई भी भारतीय खिलाड़ी अब तक यह उपलब्धि नहीं हासिल कर सका हैं।