इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा हुए सस्ते में आउट तो इस पूर्व क्रिकेटर ने लगाई लताड़, कहा- उन्होंने लेजी शॉट खेला
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्ले से नाकाम रहने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उम्मीद थी कि वो दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने निराश क्योंकि वो पहली पारी में 14(41) रन बनाकर पर आउट हो गए। उन्हें इंग्लैंड के डेब्यूटेंट…
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्ले से नाकाम रहने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उम्मीद थी कि वो दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने निराश क्योंकि वो पहली पारी में 14(41) रन बनाकर पर आउट हो गए। उन्हें इंग्लैंड के डेब्यूटेंट स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने अपना शिकार बनाया। उनके इस तरह आउट हो जानें के बाद पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा कि उन्होंने लेजी शॉट खेला है।
केविन पीटरसन ने कहा कि, "उन्होंने शुरुआत में कभी भी इंटेंसिटी से बल्लेबाजी नहीं की, उन्होंने कभी नहीं की। मैं कहूंगा कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उनके बारे में मैं निश्चित नहीं हूं। इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसके खिलाफ आउट होते है। आप किसी के भी खिलाफ आउट हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह कोई मुद्दा है। मुझे नहीं लगता कि वह इसके लिए खुद को कोस रहे होंगे। इस अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी रन बनाने थे। वह सोच रहे होंगे कि आखिर मैं उस गेंद पर कैसे आउट हो गया। जिस शॉट पर वो आउट हुए वो काफी लेजी शॉट था। उन्हें जल्दबाज़ी करने से बचना था।"