
IND vs ENG 2nd Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 5 विकेट पर 355 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 140 और जैमी स्मिथ 157 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 270 से ज़्यादा रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। सिराज ने सुबह के सत्र में रूट (22) और स्टोक्स (0) को आउट कर भारत को दो अहम सफलताएं दिलाई थीं, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की वापसी शानदार रही।
एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सत्र इंग्लैंड के नाम रहा, जहां हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने भारत पर दबाव बना दिया। लंच के समय इंग्लैंड 249/5 था, लेकिन टी ब्रेक तक स्कोर 355/5 पहुंच चुका है और दोनों बल्लेबाज़ क्रीज पर डटे हुए हैं।
ब्रूक और स्मिथ ने अब तक 270 से ज़्यादा रनों की साझेदारी कर ली है और भारतीय गेंदबाज़ों के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। ब्रूक 140 और स्मिथ 157 रन पर नाबाद हैं। दोनों ही बल्लेबाज़ पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं और रन गति भी काबू में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
इससे पहले सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया था। उस समय इंग्लैंड 100 रन से कम स्कोर पर संघर्ष कर रहा था, लेकिन ब्रूक और स्मिथ ने मोर्चा संभालते हुए भारतीय टीम को एक भी सफलता नहीं दी।
अब भारत की नज़र अंतिम सत्र में इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ने पर होगी, जबकि इंग्लैंड की कोशिश पहली पारी में भारत के स्कोर के करीब पहुंचने की होगी।