भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (97) और रविंद्र जडेजा (68) दूसरे सत्र के अंत पर नाबाद पवेलियन लौटे।
लंच के बाद भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन से आगे खेलने उतरी थी। रोहित और जडेजा ने अपना शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा और अर्धशतक जड़े। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 33 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। जिसके बाद रोहित ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।