भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी 242 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 81 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा पैट कमिंस ने 33 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत ठीक रही और उस्मान ख्वाजा ने वॉर्नर के साथ मिलकर पहले विकेट ले किए 50 रन जोड़े। इसके बाद अगले 118 रन के अंदर छह विकेट गिरे। ख्वाजा के अलावा कोई बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका। ख्वाजा के पवेलियन लौटने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार, वहीं रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।