दूसर वनडे: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 288 रनों का लक्ष्य, पंत-राहुल ने ठोके अर्धशतक
ऋषभ पंत (85) की शानदार पारी की बदौलत यहां बोलैंड पार्क में शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 288 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। कप्तान…
Advertisement
India 287 for 6 from 50 overs with fifty from Pant and KL Rahul
ऋषभ पंत (85) की शानदार पारी की बदौलत यहां बोलैंड पार्क में शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 288 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल और पंत के बीच 111 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा तबरेज शम्सी ने दो विकेट चटकाए। वहीं, एंडिले फेहलुकवायो, एडेन मार्करम, केशव महाराज और सिसांडा मगला ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।