3rd Test: रोहित शर्मा दूसरी पारी में सस्ते में आउट, टीम इंडिया की बढ़त हुई 170 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 170 रन की हो गई है।
दूसरे सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल…
भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 170 रन की हो गई है।
दूसरे सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल 19 रन बनाकर और शुभमन गिल 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को एकमात्र झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 19 रन बनाकर जो रूट के हाथों एलबीडबल्यू आउट हुए।
इंग्लैंड टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन से आगे खेलने उतरी थी। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 8 विकेट 95 रन के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड धमाकेदार शुरूआत के बाद पहली पारी में 319 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने तूफानी शतक जड़ते हुए 151 गेंदों में 23 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 153 रन बनाए। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन और ओली पोप ने 39 रन की पारी खेली।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा औऱ रविंद्र जडेजा के शतकों के दम पर पहली पारी में 445 रन बनाए थे।