IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया की खराब शुरूआत, तैजुल की फिरकी में फंसे पुजारा, गिल और राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 141 रन पीछे है। विराट कोहली (18) और ऋषभ पंत…
भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 141 रन पीछे है। विराट कोहली (18) और ऋषभ पंत (12) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत की टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन शुरूआत खराब रही और कप्तान केएल राहुल (10 रन) और शुभमन गिल (20 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। दोनों को तैजुल इस्लाम को एलबीडबल्यू आउट किया।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तैजुल ने पुजारा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पुजारा ने 24 रन बनाए।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोमिनुल हक (84 रन) के शानदार अर्धशतक के दम पर 227 रन बनाए थे।