विजडन ने 2022 की टी-20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया। टीम में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के तीन और फाइनल तक पहुंची पाकिस्तान की टीम के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा भारत के दो, साउथ अफ्रीका,न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को चुना है। इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर को बनाया है।
विजडन ने बटलर औऱ मोहम्मद रिजवान को ओपनिंग के लिए चुना है। मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स और डेविड मिलर को रखा है। टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है।
सिकंदर, शादाब और करन के रूप में टीम में तीन ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजी में स्पेशलिस्ट स्पिनर आदिल रशीद और स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हारिस और भुवनेश्वर हैं।
विजडन द्वारा चुनी गई टी-20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर,सिकंदर रजा. शादाब खान, सैम करन, आदिल रशीद, हारिस रऊफ और भुवनेश्वर कुमार