कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 144) के शतक औऱ श्रीकर भरत-चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतकों के दम पर इंडिया ए ने सिलहट में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 324 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में इंडिया ए की बढ़त 72 रन की हो गई है। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दिन का खेल खत्म होने पर ईश्वरन और जयंत यादव नाबाद पवेलियन लौटे।
इंडिया ए की टीम दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 11 रनों से आगे खेलने उतरी थी। पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल 19 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े। पुजारा ने 124 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए। यश धुल और सरफराज खान के सस्ते में आउट होने के बाद ईश्वरन और श्रीकर भरत के के बीच 151 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए दिन का आखिरी विकेट भरत के रूप में गिरा, जिन्होंने 132 गेंदों में 77 रन बनाए।