श्रेयस अय्यर ने एक साथ तोड़ा कोहली-धवन और राहुल का रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के नंबर 1 बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बुधवार (7 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अय्यर ने 102 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ अय्यर ने वनडे…
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बुधवार (7 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अय्यर ने 102 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपने 1500 रन भी पूरे कर लिए।
अय्यर वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह सिर्फ 34 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। अय्यर ने इस मामले में केएल राहुल विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल ने 36 पारियों में कोहली और धवन ने 38-38 पारियों में अपने 1500 वनडे रन पूरे किए थे।
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट सिर्फ 65 रन के स्कोर पर गंवा गिए थे। लेकिन अय्यर ने अक्षर पटेल (56 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 107 रन जोड़े।
Shreyas Iyer becomes the fastest ever Indian to reach 1500 runs in ODIs.
Fastest to 1500 ODI runs for India :-
34 inns - Shreyas Iyer (today)
36 inns - KL Rahul
38 inns - Virat Kohli
38 inns - Shikhar Dhawan
39 inns - Navjot Singh Sidhu#BANvIND— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 7, 2022