भारतीय क्रिकेट टीम यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑल आउट हो गई है। इसी के साथ पहले सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 195 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत के पास 131 रनों की बढ़त है।
भारत ने दिन की शुरुआत अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की थी। कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए।
रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 57 के निजी स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई।
भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान नहीं किया। जडेजा के बाद आखिरी के तीन विकेट सिर्फ 20 रन ही जोड़ सके।
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने 78 रन देकर तीन विकेट लिए। नाथन लॉयन ने 72 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित कीं। पैट कमिंस ने 80 रन खर्च करते हुए दो विकेट निकाले।