
श्रेयस अय्यर औऱ रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अश्विन 62 गेंदों में चार चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रन और अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए। देखें पूरा स्कोराकार्ड
भारतीय टीम चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन 74 रन के कुल स्कोर तक जयदेव उनादकट (13), ऋषभ पंत (9) और अक्षर पटेल (34) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अय्यर और अश्विन की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला औऱ आठवें विकेट के लिए 71 रनों की विजयी साझेदारी की।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट और कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट अपने खाते में डाला।