
भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीत का हिस्सा रहने के मामले में कोहली औऱ पुजारा ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है। भारत से बाहर यह 20वीं जीत है, जिसका कोहली औऱ पुजारा हिस्सा हैं।
सचिन औऱ लक्ष्मण भी अपन टेस्ट करियर के दौरान भारत के बाद 20 टेस्ट मैच जीत का हिस्सा रहे थे।
गौरतलब है कि भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में भारत ने 74 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 42 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 29 रन) ने मिलकर पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई।
Indians to be Part of Most Test Wins in Away matches
— (@Shebas_10dulkar) December 25, 2022
24 - Rahul Dravid
21 - Ishant Sharma
20 - Virat Kohli*
20 - Cheteshwar Pujara*
20 - Sachin Tendulkar
20 - VVS Laxman#INDvsBAN