भारत ने दूसरे T20I में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, गेंदबाजों के दम पर सीरीज की बराबर
भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को…
भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 17 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल (11) के रूप में पहला झटका लगा। ईशान किशन (19) और वॉशिंगटन सुंदर (10) रनआउट होकर पवेलियन लौटे, वहीं राहुल त्रिपाठी (13) भी सस्ते में विकेट गंवा बैठे। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए, उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक चौका जड़ा। जिसकी बदौलत भारत ने एक गेंद बाकी रहतेस हुए जीत हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यूजीलैंड का फैसला गलत साबित हुआ और 21 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन बनाए, जिसके चलते कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट, कुलदीप चादव,दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।