टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर रचा इतिहास, हासिल की विदेश में सबसे बड़ी जीत

4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने बड़ा इतिहास रच दिया। भारत ने 177 गेंद बाकी रहते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। गेंदें बाकी रहने के हिसाब से ये भारत के बाहर किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। वहीं साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार भी है। साउथ अफ्रीका से मिले 119 के टागरेट को कोहली एंड कंपनी ने 22.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।