पृथ्वी शॉ समेत टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों को मिली ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह
4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम ने कल ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी अंडर-19 टीम का ऐलान किया, जिसमें पांच भारतीय खिलाड़ियों के नाम है। देखें पूरी टीम..... पृथ्वी शॉ (भारत),…
Advertisement
Five Indians in ICC Under-19 World Cup team
4 फरवरी,(CRICKETNMORE)। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 टीम ने कल ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी अंडर-19 टीम का ऐलान किया, जिसमें पांच भारतीय खिलाड़ियों के नाम है। देखें पूरी टीम..... पृथ्वी शॉ (भारत), मनजोत कालरा (भारत), शुबमन गिल (भारत), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), रेनार्ड वान टॉन्डर (दक्षिण अफ्रीका) (कप्तान), वंडिल मकविेटू (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय (भारत), कमलेश नागरकोटी (भारत), गेराल्ड कोटज़ी (दक्षिण अफ्रीका), कवाईस अहमद (अफगानिस्तान), शहीद अफरीदी (पाकिस्तान)। 12वां खिलाड़ी: एलिक अथानाज़ (वेस्टइंडीज)