Lord’s Test: केएल राहुल-रोहित शर्मा का कमाल, भारत ने पहले दिन की धमाकेदार शुरूआत

भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल (127) और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (1) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही औऱ रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित ने 145 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 83 रनों की शानदार पारी खेली।
रोहित के बाद चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 42 रन बनाकर आउट हो गए।
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट हासिल किया।