T20 World Cup 2021: भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शुक्रवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मैच में भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टूर्नामेंट में भारत ने अपने तीन मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है। वहीं,…
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शुक्रवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मैच में भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टूर्नामेंट में भारत ने अपने तीन मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है। वहीं, स्कॉटलैंड को अभी पहली जीत का इंतजार है।
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस और ब्रैडली व्हील।