ब्लॉमफोनटेन, 21 जनवरी| मौजूदा चैंपियन भारत ने यहां जारी आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को जापान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा चुका है, जबकि जापान को अपने पहले मैच से एक अंक मिला था। जापान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्य हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था।
भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि जापान एक मैच के बाद एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।
टीमें :
भारत : यशस्वी जायसवाल, कुमार कुशाग्र, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर), सिद्देश वीर, शाश्वत रावत, रवि बिश्नोई, विद्याधर पाटील, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
जापान अंडर-19 टीम : मार्कस थर्गेट (कप्तान और विकेटकीपर), शू नोगुची, नील डेट, देबाशीष साहू, काजुमासा ताकाहाशी, ईशान फाट्र्याल, एशले थर्गेट, केंटो ओटा डोबेल, मैक्स क्लेमेंट्स, युगांधर रेटकर, सोरा इचिकी।