भारत औऱ बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा औऱ आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार स्पिनर कुलदीप यादव को इस मुकाबले में मौका मिल सकता है। पिच के को देखते हुए टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले में तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है। बता दें कि चेन्नई में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के उतरी थी और स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा थे।
कुलदीप को मोहम्मद सिराज या आकाशदीप की जगह प्लेइंग इलेवन का शामिल किया जा सकता है। सिराज और आकाशदीप ने पहले टेस्ट में 2-2 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम कुलदीप का घरेलू मैदान है और वह कानपुर के ही हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने यहां एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।