केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटनरेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 35 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
राहुल ने 35 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छ्क्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली और अपने करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 46 रन बनाएस जिसमें उन्होंने दो चौके और चार छक्के जड़े।
हार्दिक पांड्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में सात चौकों और दो छ्क्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट, जोश हेजलवुड दो और कैमरून ग्रीन ने एक विकेट हासिल किया।