IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, 46 पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 31.2 ओवर खेलकर सिर्फ 46 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। इस दौरान विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, और रविचंद्रन अश्विन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
टीम इंडिया…
IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में 31.2 ओवर खेलकर सिर्फ 46 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। इस दौरान विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, और रविचंद्रन अश्विन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने जोड़े जिन्होंने 49 बॉल का सामना करके 20 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही (13 रन) 10 रनों के निजी स्कोर तक पहुंच सके।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ों ने बेंगलुरु में जमकर कहर बरपाया। मैट मेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं विलियम ओ'रूर्के ने 12 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा टिम साउदी ने 6 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन पर ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया का ये भारत में सबसे कम स्कोर बन गया है।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।