VIDEO - जब भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को टेस्ट में 3-1 से हराकर रचा था इतिहास

भारतीय टीम को विदेश में पहला टेस्ट और सीरीज जीतने में 36 साल लगे थे। साल 1967-68 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में 3-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज से जुड़े कुछ रिकार्ड्स, दिलचस्प क़िस्से और मैच के स्कोरकार्ड देखतें हैं के GoFlashback के इस ख़ास वीडियो में :