ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी20 में 12 रनों से हराया, देखें हाइलाइट्स
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हरा दिया। इस हार के बावजूद भारत ने इस 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 187 रनों का…
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हरा दिया। इस हार के बावजूद भारत ने इस 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्वेप्सन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने मैच में कुल 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शॉन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा और एंड्र्यू टाई के खाते में एक-एक विकेट गया।
देखें हाइलाइट्स