भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन (28 सितंबर) का खेल बिना एक गेंद का खेल हुए खत्म हो गया। दूसरे दिन सुबह बारिश के चलते तय समय पर शुरू नहीं हो सका। इसके बाद पूरा मैदान कवर रहा और फिर अंपायरों ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी।
बारिश और खराब रोशनी के चलते पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश टीम ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। मोमिनुल हक 40 रन औऱ मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
बता दें कि रविवार (29 सितंबर) को तीसरे दिन के खेल के दौरान भी बारिश होने की संभावना है। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज मे1-0 से आगे है।
Day Two Of the Second #INDvBAN Test Has Been Called Off! pic.twitter.com/ZaYOyF7KrG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 28, 2024