IND vs NZ: डेरियल मिचेल ने खेली तूफानी पारी, टीम इंडिया को मिला 177 रनों का टारगेट
India vs New Zealand 1st T20I: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता और टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की…
India vs New Zealand 1st T20I: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता और टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए डेरियल मिचेल ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Devon Conway ने 52 और फिन एलेन के बल्ले से 35 रनों की पारी निकली। टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह सबसे मंहगे गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटाए।
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली इस धमाकेदार जीत के बाद वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया नंबर 1 रैकिंग पर पहुंच गई। टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया पहले से ही नंबर 1 है वहीं टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रैंकिग 2 है।