1st T20: डेरिल मिचेल-डेवोन कॉनवे ने ठोका तूफानी पचासा, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 रनों का लक्ष्य
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 43 रन के…
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 43 रन के कुल स्कोर पर फिन एलेन के रूप में पहला झटका लगा। एलेन ने 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, इसके बाद मार्क चैपमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कॉनवे ने फिलिप्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े।मिचेल ने 30 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली, वहीं कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके औऱ एक छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, वहीं अर्शदीप सिंह, कुलकीप यादव और शिवम मावी ने एक-एक विकेट हासिल किया।