शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (6 अक्टूबर) को लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। राहुल त्रिपाठी भी टीम का हिस्सा हैं।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 87 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 35 और साउथ अफ्रीका ने 49 मैच जीते हैं। जबकि तीन मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 28 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 15 औऱ साउथ अफ्रीका ने 13 जीते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन/राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी