IND vs SA: समय पर शुरू नहीं होगा भारत-साउथ अफ्रीका का चौथा T20I, घना कोहरा बना कारण
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (17 दिसंबर) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला चौथा टी-20 इंटरनेशल मैच तय समय पर शुरू नहीं होगा। इस मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होना था और पहली गेंद 7 बजे डाली जानी थी।
लेकिन घने कोहरे…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (17 दिसंबर) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला चौथा टी-20 इंटरनेशल मैच तय समय पर शुरू नहीं होगा। इस मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होना था और पहली गेंद 7 बजे डाली जानी थी।
लेकिन घने कोहरे के कारण मैच समय पर शुरू नहीं होगा। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इसकी जानदारी दी। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि अंपायर 6.50 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
UPDATE
Toss in Lucknow has been delayed due to excessive fog.
Next inspection at 6:50 PM.
Updates https://t.co/4k14nZK04L#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
बता दें कि शुभमन गिल पैर में चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-1 से आगे है।